CSR

एनएचडीसी ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन द्वारा सी.एस.आर. योजना के अन्तर्गत किये गये कार्यो का उद्घाटन एवं हस्तांतरण

एनएचडीसी ओंकारेश्वर पॉवर स्टेशन द्वारा वर्ष 2018-19 के दौरान निगम के सामाजिक दायित्व योजना के अन्तर्गत  राशि रू. लगभग 36.00 लाख  की लागत से, ओंकारेष्वर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों एवं उत्सव इत्यादि के आयोजन के लिए स्थानीय लोगो की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया तथा ग्राम सिद्ववरकुट में जो कि मुख्य तीर्थ स्थल के रूप में भी जाना जाता है लगभग 18 लाख की लागत से  वहॉं ओवरहेड पानी की टंकी, सार्वजनिक प्याऊ, ट्यूबवेल का निर्माण किया गया। जिसमें नर्मदा परिक्रमा वासी तथा जैन तीर्थ स्थल ,स्थानीय गावॅं के लोगों के लिए यह सुविधा का प्रदान की गई है । उक्त समस्त कार्यों का उद्घाटन श्री अरूण कुमार मिश्रा, प्रबंध निदेशक,एन एच डी सी लिमिटेड तथा परियोजना प्रमुख श्री सुनील कुमार दुबे,(महाप्रबंधक)े ओंकारेश्वर  पॉवर स्टेशन के कर कमलों द्वारा दिनांक 24.11.2019 को एनएचडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों, पॉवर  के आस-पास के क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। उद्घाटन एवं हस्तांतरण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री अरूण कुमार मिश्रा, प्रबंध निदेशक,एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि एनएचडीसी ओंकारेष्वर पॉवर स्टेशन  विगत कई वर्षों से विद्युत उत्पादन के साथ ही अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन के अंतर्गत आस-पास के ...


 May 15, 2020


 |  0 comment

प्रबंध निदेशक एनएचडीसी अरुण कुमार ने इंदिरा सागर पावर स्टेशन का किया निरिक्षण

इंदिरा सागर पावर स्टेशन में रविवार को प्रबंध निदेशक एनएचडीसी अरुण कुमार  मिश्रा निरिक्षण के लिए पहुंचे । साथ ही उन्होंने कॉलोनी परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो, सामाजिक दायित्व के तहत चल रहे कार्यो की भी जानकारी ली ।  इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य गुड़वक्ता के अनुरूप ही करने के निर्देश दिए । पावर स्टेशन निरिक्षण के बाद प्रबंध निदेशक ऐ के मिश्रा, कीर्ति मिश्रा परिजोयना प्रमुख अनुराग सेठ के साथ सामाजिक दायित्व के अंतर्गत नर्मदा  नगर, पुनासा में संचालित महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर चलायी जा रही गतिविधियों की जानकारी ली । यहाँ उन्होंने सिलाई वाली महिलाओ का उत्सावर्धन करते हुए अपने पैरो पर खड़े होने को कहा । निरिक्षण  के दौरान महाप्रबंधक ओ एंड एम वसंत हूरमाडे , महाप्रबंधक सिविल सुनील जैन, इंदिरा सागर महिला मंडल संरक्षक, अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे ।


 May 13, 2020


 |  0 comment